Hoshiarpur, पंजाब के होशियारपुर में 12 वर्ष की बच्ची का अपहरण करने और उसके साथ रेप का प्रयास करने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
होशियारपुर के सदर थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरपाल सिंह उर्फ राजू ने स्कूल जाते समय बच्ची को अगवा कर लिया।
उन्होंने बताया कि राजू ने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को ऑटोरिक्शा में बिठा लिया और बाद में उसे शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी।
Punjab के CM बोले, प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी
अधिकारी ने बताया कि उसने ऑटोरिक्शा में बच्ची के साथ कथित रुप से छेड़खानी की तथा उसे एक वनक्षेत्र में ले गया।थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची ने वहां कुछ लोगों को लकड़ियां चुनते हुए देखा और शोर मचा दिया।
पुलिस के मुताबिक तब उन लोगों ने उसे राजू के शिकंजे से मुक्त कराया तथा आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मामले की जांच की जा रही है।