Wednesday, May 1, 2024
Homeदुनियायहां आसमान से होती है शराब की बारिश, नासा को मिला कमाल...

यहां आसमान से होती है शराब की बारिश, नासा को मिला कमाल का ग्रह

क्या आप ब्राह्मंड में ऐसी जगह जानते हैं जहां आसमान से पानी की बारिश होने के बजाय शराब की बारिश होती है। इस ग्रह पर आप जहां भी देखेंगे आपको केवल शराब ही शराब देखने को मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने इस ग्रह के बारें में पूरी दुनिया को बताया है।  नासा ने दुनिया को बताया कि ये अल्कोहल सूक्ष्म आणविक के रूप में मौजूद है। सबसे बड़ी बात की स्पेस में प्रोपेनॉल के रूपम में यह अब तक का सबसे बड़ा अल्कोहल अणु खोजा गया है। इस ग्रह का पानी पीने योग्य नहीं है। ये ग्रह पृथ्वी से ये इतनी दूर है कि इसे लाने के बारे में अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।

नासा को कहां मिला शराब की बारिश वाला ग्रह

नासा ने बताया कि ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले क्षेत्र सैगिटेरियस B2 में पाए गए हैं। ये क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के करीब ही है।  इस क्षेत्र के करीब ही हमारी आकाश गंगा का एक बड़ा ब्लैकहोल है। वहीं इस ग्रह की दूरी की बात करें तो ये हमारी पृथ्वी से 170 प्रकाश-वर्ष दूर है। आपको बता दें इस क्षेत्र की खोज अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलिमीटर एरे टेलीस्कोप द्वारा साल 2016 में की गई थी। जिसके बाद नासा इस पर नजर बनाए हुए है और यहां की सभी गतिविधियों को नोट कर रही है।

ये भी पढ़ें- जानिए कब से मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट, भारत-पाक मैच का टिकट कैसे करें बुकिंग

यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के एस्ट्रोकेमिस्ट रॉब गैरोड इसे सबसे ज्यादा अनोखा मानते हैं। उनका कहना है, प्रोपेनोल के दोनों रूपों का एक साथ मिलना बड़ी बात है और यह प्रत्येक के गठन को निर्धारित करने में विशिष्ट रूप से शक्तिशाली है। मिथाइल अल्कोहल, या मेथनॉल (CH3OH) का कहीं मिलना बड़ी बात है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular