Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दिल दहला देने वाला मामला, एक ही परिवार के 4...

रोहतक में दिल दहला देने वाला मामला, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

- Advertisment -

पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। हत्या के बाद आत्महत्या की संभावना से इंकार नहीं कर सकते। सभी के शव पीजीआई में भेजे गए है। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा। 

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को एक पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे थे। पति ने पहले पत्नी और 7 वर्षीय दिव्यांग बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर अपने दो साल के बेटे को लेकर इस्माइला गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मामला सलारा मोहल्ले का है। मृतकों की शिनाख्त 35 वर्षीय संदीप, उसकी 28 वर्षीय पत्नी रीना, 7 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे भावेश के रूप में हुई।

बेड पर पड़ा बेटी का शव

पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि सलारा मोहल्ला निवासी संदीप गुरुग्राम की मारुति ऑटो कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार को वह घर आया हुआ था। पता चला कि संदीप व उसके बेटे 2 साल के भवेश का शव इस्माइला गांव में कन्हेली फ्लाईओवर के पास रेल की लाइन पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि संदीप अपने बेटे भावेश को गोद में लेकर मालगाड़ी के आगे कूद गया। जबकि महिला रीना व उसकी बेटी का शव घर के अंदर मिला है।

चारपाई पर रीना का शव

वहीँ मृतक संदीप के ताऊ ने बताया कि वह हर रोज सुबह 4 बजे बाइक से गुरुग्राम जॉब के लिए चला जाता था। आज भी जब हम सुबह पानी भरने के लिए उठे तो उसका बाइक बाहर रखा था। वह सुबह तक भी वही पर था तो हमने सोचा शायद आज उसने काम पर नहीं जाना होगा। बाद में पता चला कि संदीप और भावेश ट्रेन के नीचे कट गए। दोपहर को पुलिस उनके घर पर फोन करती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर पर फोन किया तो वह संदीप की मां को बताने पहुंचे। जब मां रीना को सूचना देने गई तो घर बाहर से बंद था।

विलाप करते हुए परिजन

संदीप की माँ ने जब दरवाजा खोला तो देखा बाहर के कमरे में चारपाई पर मृत पड़ी है। अंदर जाकर देखा तो बेड पर उनकी अपंग बेटी भी मृत पड़ी है। दोनों की गला घोंट कर हत्या की गई है। देखते ही हड़कंप मच गया। लोग इकट्ठा हो गए। कोई नहीं जानता कि संदीप ने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिजनों का कहना है कि घर में कोई कलह नहीं था और न ही उसने किसी से अपनी कोई परेशानी बताई थी। पूरे परिवार के ऐसे खत्म हो जाने से मोहल्ले निवासी स्तब्ध हैं।

रोते हुए संदीप का पिता

घटना की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वहीं उन्होंने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। SFL टीम को भी मौके पर बुलाया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। हत्या के बाद आत्महत्या की संभावना से इंकार नहीं कर सकते। सभी के शव पीजीआई में भेजे गए है। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा।

जानकारी देते हुए पुलिस
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular