रोहतक। रोहतक जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो पर रोहतक बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा ने आजीवन सदस्यता व चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस फैसले को जोजो ने बार काउंसिल आफ इंडिया में चुनौती दी, जिस पर स्टे हो गया। अब इस मामले में बार काउंसिल आफ इंडिया में तीन मई को सुनवाई होगी। अब तय तिथि में सुनवाई के बाद ही फैसला निकलकर सामने आ सकता है। कमेटी ने जिला बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा की याचिका पर ये फैसला सुनाया था। इस फैसले के अगले ही दिन लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो को बार काउंसिल आफ इंडिया ने राहत दी थी।
दोनों घटनाक्रम का विवाद बार एसोसिएशन के पूर्व के कार्यकाल के हिसाब किताब व रिकार्ड से जुड़ा है। बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा ने अपनी याचिका में पूर्व प्रधान जोजो और पूर्व महासचिव रोहित सुहाग पर हिसाब-किताब व रिकार्ड न देने का आरोप लगाया था। इसके बाद बार काउंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ की एक कमेटी ने याचिका पर सुनवाई शुरू की। आदेश में बार काउंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ का कहना है कि पूर्व प्रधान जोजो ने कमेटी के समक्ष अपना पक्ष कई बार सुनवाई का दिन तय करने के बाद भी नहीं रखा।