Saturday, May 18, 2024
Homeदेशस्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, फेफड़ों के साथ-साथ दिल पर भी...

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, फेफड़ों के साथ-साथ दिल पर भी असर कर रहा है वायु प्रदूषण

- Advertisment -
- Advertisment -

दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। गाजियाबाद में सुबह से धुंध की मोटी चादर देखने को मिल रही है जिसके कारण लोगों को खुले आसमान में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।

वायु प्रदूषण हृदय रोगियों के लिए बेहद खतरनाक 

थोड़ी बारिश होने के कारण लोगों को राहत जरुर मिली है लेकिन घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन महसूस हो रही है। ये प्रदूषण खास तौर पर हृदय रोगियों के लिए बेहद ही खतरनाक है। गाजियाबाद के जिला एमएमजी के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि हर दिन ओपीडी में 213 ह्वदय रोगी पहुंच रहे है। एक हफ्ते भीतर 168 मरीज आंखों में जलन और खुजली की शिकायत को लेकर अस्पताल में पहुंचे हैं। त्वचा संबंधी परेशानियों से पीड़ित मरीज भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी 

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने गाजियाबाद के लोगों से यह अपील की गई है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी को गंभीरता से ले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि बेवजह घर से बाहर न निकले। सुबह और शाम टहलना बंद कर दे। धूल, धुआं और धुंध से बचने की कोशिश करे। बाहर निकलना हो तो मास्क जरूर पहनें और दिन में काम से कम एक बार भांप जरूर ले। सांस, अस्थमा, हृदय, किडनी, बीपी, डायबिटीज के मरीजों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

 

ये भी पढ़ें- आज धनतेरस पर जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, बन रहे हैं कई शुभ संयोग

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular