Sunday, April 28, 2024
HomeदेशHDFC Bank में विलय होने वाला है HDFC Limited, जानिए क्या होगा...

HDFC Bank में विलय होने वाला है HDFC Limited, जानिए क्या होगा ग्राहकों पर असर

HDFC Bank-HDFC Merge: अगले महीने यानि की 1 जुलाई से HDFC Limited का देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank में विलय (HDFC Bank-HDFC Merge) हो जायेगा। इस बात की जानकारी खुद  एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को दी। विलय के बाद 13 जुलाई को हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हट जायेंगे। इस संबंध में  30 जून को एफडीएफसी बैंक और HDFC बोर्ड की बैठक होने वाली है।

 HDFC के शेयर धारकों को उनके शेयरों के आधार पर एचडीएफसी बैंक के शेयर जारी किए जायेंगे (HDFC Bank-HDFC Merge)

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने बताया कि 13 जुलाई से हाउसिंग फाइनेंस के शेयर स्टॉक मार्केट से हट जायेंगे। उन्होंने बताया कि  जिन लोगों के पास HDFC के शेयर हैं उन शेयर धारकों को उनके शेयरों के आधार पर एचडीएफसी बैंक के शेयर जारी किए जायेंगे। HDFC Limited का HDFC Bank में विलय होना भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विलय माना जा रहा है। बीते साल 4 अप्रैल को एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में मर्जर की घोषणा की गई है। इस डील वैल्यू करीब 40 अरब डॉलर होगी, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन बनाती है। विलय के बाद नई संस्था की कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपए हो जायेगी।

इस विलय से ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा 

इस विलय से ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि बैंक की कैपिटल पहले के मुकाबले काफी अधिक बढ़ जायेगी। पहले एचडीएफ लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक की सेवा का लाभ लेने के लिए लोगों को अलग-अलग ब्रांच में जाना पड़ता था लेकिन अब एक ही छत के नीचे सारा काम हो जायेगा।

इस विलय से एचडीएफसी ग्रुप की इंश्योरेंस कंपनियों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को छोड़कर बैंक के करोड़ों खाताधारकों, एचडीएफसी से लोन लेने वाले कर्जधारकों पर इसका असर होगा।  एचडीएफसी बैंक 100 प्रतिशत पब्लिक शेयरधारकों का हो जाएगा। एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों को बैंक की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। एचडीएफसी लिमिटेड के हर 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जायेंगे।

also read:  15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular