Sunday, January 25, 2026
HomeहरियाणाHaryana :पानीपत में मामा बना कंस ,कुल्हाड़ी से काटकर भांजे को उतारा...

Haryana :पानीपत में मामा बना कंस ,कुल्हाड़ी से काटकर भांजे को उतारा मौत के घाट

हरियाणा। हरियाणा के पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मामा ने अपने भांजे की कुल्हाड़ी से काटकर से निर्ममता हत्या कर दी।जिसके बाद आरोपी फरार हो गया । बाद में आस पास के लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने लोगों से पूछताछ करके अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश कुमार मध्य प्रदेश के मोहल्ला खजरी में रहता था । वह गांव में ही संधू फिश फार्म पर काम करता था और यहीं सोता था। वहीं बताया जा रहा है कि प्रकाश का मामा प्रीतम पुरुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। आरोपी मामा ने प्रकाश को सोते हुए सिर और मुंह पर कुल्हाड़ी से काफी वार किए और फरार हो गया। जिसके बाद लोगों को प्रकाश की डेडबॉडी चारपाई के नीचे खून से लथपथ पड़ी हुई मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मृतक के परिजनों से बयान दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है । पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। इसके बाद ही रंजिश की वजह सामने आएगी।

 

RELATED NEWS

Most Popular