Thursday, May 2, 2024
HomeदेशHaryana Weather Update : मौसम फिर लेगा करवट, 21 अप्रैल तक परिवर्तनशील...

Haryana Weather Update : मौसम फिर लेगा करवट, 21 अप्रैल तक परिवर्तनशील और बारिश की संभावना

Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम एक बार से करवट लेगा। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मौसम में ये बदलाव एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से हो रहा है। 20 अप्रैल को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 21 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 18 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क तथा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा बीच-बीच में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। परंतु एक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 18 अप्रैल रात्रि से 20 अप्रैल के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा गरजचमक के साथ उत्तरी व दक्षिण हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश परंतु पश्चिमी हरियाणा के जिलों में हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हवाएं चलने की भी संभावना है।

वहीं मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से किसान परेशान है। वहीं मौसम की स्थिति में एक और बदलाव की संभावना से उनकी चिंताए बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि अगर दोबारा बारिश हुई तो खेतों में जो भी फसल है वह खराब हो जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular