Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम आमतौर पर 1 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान एक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 अप्रैल रात्रि से 27 अप्रैल के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा गरजचमक के साथ उत्तरी व दक्षिण हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश परंतु पश्चिमी हरियाणा के जिलों में हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रैल को सक्रिय होने से सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से 26-27 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर बादल वाही और तेज गति से हवाएं चलने और हरियाणा एनसीआर दिल्ली के केवल 25-30% हिस्सों में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा साथ ही एक दो स्थानों पर गर्ज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना बन रही जिससे मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।
हालांकि इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के पंजाब से सटे जिलों पर ज्यादा देखने को मिलेगा जबकि दक्षिणी हिस्सों में केवल आंशिक असर ही देखने को मिलेगा यहां बिखराव में सीमित स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी देखने को मिलेगी।जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर दो दिनों के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
हालांकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अप्रैल के अंत मौसम में बदलाव मौसम प्रणाली की वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आंशिक तौर पर तापमान में गिरावट और उसके बाद 29/30 अप्रैल से धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी और मई में धीरे-धीरे सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज़ करेंगी और मई महीने की शुरुआत से ही लूं भी अपने रंग दिखाने लगेगी।
शेष भारत के राज्यों की तरह उत्तरी पश्चिमी राज्यों विशेषकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, में अब गर्मी लगातार बढ़ती जाएगी, तीन चार दिनों बाद कुछ स्थानों पर तापमान 40- 45 डिग्री के बीच या उससे अधिक दर्ज होने की संभावना है और गर्मी अपने तेवरों को लूं के साथ दिखाने लगेगी।