Sunday, May 19, 2024
HomeदेशHaryana Weather : हरियाणा में प्रचंड गर्मी के आसार, तापमान 45 डिग्री...

Haryana Weather : हरियाणा में प्रचंड गर्मी के आसार, तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता, जानें- मौसम का हाल

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Weather : हरियाणा में अब तापमान में तेजी से वृद्धि होने लगी है। पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच जाने से भारी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मई माह के दूसरे सप्ताह में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद हीट वेव यानि लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। 7 व 8 मई को पश्चिमी विक्षोभ से कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 11 मई के बाद पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता आंशिक या घने बादलों के साथ बरसात का कारण बन सकती है। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले पखवाड़े में दो विक्षोभ सक्रिय होते नजर आ रहे हैं, जिससे 11 मई से आसमान में बादल छाने के बाद कहीं-कहीं हल्की या तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। आसमान में बादलों के बावजूद तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो हीटवेव का कारण बनेगा।

दो कमजोर व एक मध्यम श्रेणी का पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होंगे

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में दो कमजोर व एक मध्यम श्रेणी का पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होंगे। पहला विक्षोम 7 मई को सक्रिय होगा, जबकि दूसरा 10 मई को सक्रिय होगा। कमजोर विक्षोभ की सक्रियता प्रचंड गर्मी का कारण बनेगी। 11 से 14 मई के बीच उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular