Wednesday, October 30, 2024
Homeदिल्लीHaryana Weather : हरियाणा में 3 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने...

Haryana Weather : हरियाणा में 3 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना, दमघोंटू हवा ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

Haryana Weather : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में  आमजन को सर्दी में गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 3 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तर और उत्तर पश्चिमी खुश्क हवाएं चलने की संभावना से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है सुबह के समय आमजन को केवल हल्की मीठी गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में दमघोंटू प्रदूषण से लोगों की सांसे अटकने लगी है। पिछले दो तीन दिनों में पश्चिमी हवाएं चलने से हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों में प्रदूषण में कमी और वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखने को मिला जबकि पूर्वी हिस्सों में लगातार प्रदूषण बना रहा। परन्तु फिर से हवाओं की दिशा में बदलाव की वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से दमघोंटू प्रदूषण दिनों हवाओं में बदलाव से मौसम में बदलाव और के चलते दिवाली से पहले ही दिल्ली से सटे शहरों में हवा दमघोंटू बन रही है। शहरों पर स्मॉग की चादर छाने लगी है। देश के 25 प्रदूषित शहरों में 11 अकेले हरियाणा के हैं। बुधवार को देश के पांच शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही और इनमें से चार शहर दिल्ली-एनसीआर के हैं। देश में सबसे खराब हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 308 दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में बढ़ोतरी से आमजन को सर्दी के दिनों में गर्मी का अहसास हो रहा है। अक्टूबर महीना तकरीबन समाप्ति पर है। लेकिन गर्मी का क्रम लगातार बरकरार है जबकि कार्तिक मास में सर्दी शुरू हो जाती है अभी भी सूर्य तमतमाया रहता है अभी भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गर्मी से बचने हेतु आमजन को अभी भी एसी कुलर और पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है और गर्म कपड़ों की अभी भी आवश्यकता नहीं हो रही है। जलवायु परिवर्तन का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से मौसमी चक्र में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस मौसमी चक्र में बदलाव का असर फसलों के चक्र पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है धीरे-धीरे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रबी और खरीफ की फसलों की बिजाई से कटाई आदि सभी प्रक्रियाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि मंगलवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में आज बर्फबारी हो रही है। परन्तु वर्तमान समय में आने वाले सभी पश्चिमी विक्षोभ उतरायण होने की वजह से अभी मैदानी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिल रही है नवम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है।

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। आज बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 35.0-39.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक, जबकि रात के तापमान 18.0-21.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने हुए हैं।

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। इसकी वजह बदलता मौसम हवाओं के रूख में बदलाव और खेतों में जल रही पराली भी है अनियंत्रित यातायात और परिवहन के साधन, ईंट भट्टे ,उधोग धंधे, खनन, निर्माण कार्य टूटे-फूटे रोड लम्बे लम्बे जाम, वनों की कटाई, त्योहारी सीजन में साफ-सफाई और कूड़े करकट के जलाने की प्रक्रिया और अवैध रूप से आतिशबाजी और पटाखों का इस्तेमाल आदि कारणों से दिपावली पर्व के दौरान दमघोंटू प्रदूषण से वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट से लगातार हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बढ़ोतरी से आमजन के सांस अटकने लगते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular