अंबाला से शहर विधायक और राज्य मंत्री असीम गोयल को परिवहन एवं महिला विकास मंत्री मिलते ही एक्शन मे दिखे। वह शनिवार को कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने के लिए रोडवेज बस में बैठकर चंडीगढ़ पहुंचे। बस में यात्रा के दौरान मंत्री असीम गोयल ने यात्रियों, बस चालक और परिचालक से भी बातचीत की। परिवहन मंत्री असीम गोयल बस में फर्स्ट एड बॉक्स भी चेक किया।
सफर के दौरान असीम गोयल ने यात्रियों से पूछा कि सरकारी परिवहन की बेहतरी के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा सकते हैं। लोगों ने उन्हें सुझाव भी दिए। वहीं इस दौरान गोयल ने कहा बस में लिखा हुआ है कि धूम्रपान करना मना है। परिचालक से पूछा है कि किसी को धूम्रपान करने तो नहीं देते। उसके बाद ड्राइवर को भी बस चलाते समय मोबाइल पर बात न करने की हिदायत दी है।
वहीं असीम गोयल ने बताया कि जिस विभाग की जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वह आज बस में सफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रियों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।
बता दें कि गोयल कैबिनेट की पहली मीटिंग में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे है।