Thursday, September 18, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा परिवहन ने एसी बसों के किरायों में की बढ़ोतरी

हरियाणा परिवहन ने एसी बसों के किरायों में की बढ़ोतरी

हरियाणा परिवहन की ओर से एसी बसों के किरायों में कुछ बदलाव किया गया है. पहले इन एसी बसों में 3-12 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लगती था, लेकिन अब तीन साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों का पूरा टिकट देना होगा. वहीं दूसरी ओर 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों का भी पूरा किराया लगेगा.

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से अंबाला डिपो के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं. अब रोडवेज कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी  और अन्य विभाग के कर्मचारी को यात्रा के दौरान टिकट लेनी होगी. अंबाला डिपो की तरफ से 10 एसी बसों का संचालन किया जा रहा है. 2 अप्रैल से नए आदेश लागू कर दिए गए हैं. अब बसों में यात्रा के लिए जो आरक्षण दिया है उसमें पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक को शामिल हैं. इसमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को दो सीट और चार हजार किलोमीटर का सफर, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

इसमें प्रभावित व्यक्ति विदुर या विधवा होने की स्थिति में हो, उनके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा होगी. इसी तरह से पूर्व विधायक के 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर तथा उनके साथ एक सहायक भी यात्रा कर सकेगा.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर स्कूल में उगाए गए अफीम के पौधे, पुलिस ने मारी रेड

 

RELATED NEWS

Most Popular