Haryana : हरियााणा में राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को गणित विषय में दक्ष बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने राजकीय विद्यालयों में गणित विशेषज्ञ भेजने का निर्णय लिया है। यह विशेषज्ञ एक माह में चार से पांच विद्यालयों का दौरा करेंगे और गणित कौशल में सुधार के लिए हर संभव व्यवस्था कराएंगे। गणित विशेषज्ञ दौरे के दौरान गणित की पढ़ाई का तौर तरीका देखेंगे। स्कूल में पर्याप्त कमरे, लैब संबंधित सामग्री आदि की जांच करेंगे। साथ ही विद्यालय मुखिया को सुधार के लिए निर्देश देंगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। राजकीय विद्यालयों को गणित की किट उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही इनके प्रयोग के लिए विशेष पुस्तिका भी दी है। शिक्षक इस किट के जरिये विद्यार्थियों को प्रयोग करने के तरीके सिखाकर उन्हें निपुण करेंगे। गणित विषय को लेकर बच्चों में भय बना रहता है।
नई शिक्षा प्रणाली के तहत बच्चों में गणित के भय को दूर किया जाएगा। इन्हीं सब को देखते हुए विभाग ने गणित विषय में और सुधार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता के लिए स्कूलों में गणित विशेषज्ञ दौरा करेंगे। ताकि विभाग की ओर से प्रदेश में गणित कौशल में सुधार किया जा सके। दौरा करने के दौरान गणित विशेषज्ञ गणित की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीन से पांच मिनट की वीडियो भी बच्चों को दिखाएंगे।