Sunday, June 16, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मानक गणित की परीक्षा हेतु जारी किये...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मानक गणित की परीक्षा हेतु जारी किये ऑनलाइन आवेदन

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जिन परीक्षार्थियों द्वारा आधार (Basic) गणित विषय से परीक्षा उत्तीर्ण की गई है तथा कक्षा 11वीं में गणित विषय पढऩा चाहते है, ऐसे परीक्षार्थी जून/जुलाई-2024 में आयोजित की जाने वाली द्वितीय वार्षिक परीक्षा में मानक गणित विषय हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 11वीं में जो परीक्षार्थी गणित विषय पढऩा चाहते है ऐसे परीक्षार्थियों को सैकेण्डरी कक्षा की मानक गणित की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यदि परीक्षार्थी ने सैकेण्डरी कक्षा में आधार गणित से परीक्षा दी है तो वे मानक गणित की परीक्षा हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन 16 मई, 2024 से आरम्भ किए जा चुके है तथा परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 900 रूपये के साथ 26 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने आगे बताया कि 100 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई, 2024 रहेगी। इसी प्रकार 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 01 जून से 05 जून, 2024 तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 से 10 जून, 2024 तक रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ई-मेल [email protected] के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular