हरियाणा के नारनौल में एक कार की ट्रक के साथ टक्कर हो जाने के चलते बड़ा हादसा हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर होते ही गाड़ी में आग लग गई। राहगीरों ने किसी तरह गाड़ी से चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नांगल चौधरी पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा नारनौल में नेशनल हाईवे 148बी पर गांव बूढ़वाल के पास हुआ। मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है। वह राजस्थान के कोटपुतली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामसिंहपुरा का रहने वाला था। मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा एचडीएफसी बैंक कोटपूतली में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात था, बैंक के काम से फील्ड में रहता था। वह बैंक के काम से नारनौल जाने की बात कहकर घर से निकला था।वह शादीशुदा भी था। उसके एक तीन साल का लड़का तथा करीब 3 महीने की लड़की है।
मृतक के पिता ने बताया कि ट्रक चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही से बेटे आशीष की कार को टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटे आशीष की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।