Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में 5 दिनों तक अलर्ट जारी, बारिश मचा सकती है हाहाकार

हरियाणा में 5 दिनों तक अलर्ट जारी, बारिश मचा सकती है हाहाकार

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Rain: इन दिनों बारिश का कहर पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण 41 लोगों की जान चली गई। वहीं पंजाब और हरियाणा में भी बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के कारण  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं। सड़के, पुल, घर सब कुछ पानी में बह रहा है। मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में बारिश (Haryana Rain) को लेकर 5 दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है।

5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना (Haryana Rain)

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 0 जुलाई से लेकर अगले 5 दिनों तक अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है। जिससे राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उत्तर हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। इन जिलों चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नुह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत,पानीपत में भी भारी बरसात होगी। इसी के साथ सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में भी भारी बारिश की संभावना है।

भारी बारिश के मद्देनजर चार राज्यों में 39  NDRF की टीमें तैनात 

भारी बारिश की वजह से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में 39 एनडीआरएफ की टीमें तैनात  गई हैं। पंजाब में 14 टीमें, हिमाचल प्रदेश में 12 टीमों को तैनात किया गया है। हरियाणा में 5 और उत्तराखंड में 8 टीमें राहत पहुंचा रही है। हरियाणा में यमुना नदी का पानी करनाल के कई गांवों में घुस गया है। यहां एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

अमरनाथ यात्रा रद्द 

तेज बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद हो गया है। ऐसे में आज अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। बता दें कि जम्मू में 7 हजार से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। वहीं, 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रामबन के चंद्रकोट आधार शिविर में फंसे हैं।

 

ये भी पढ़ें- यहां मुफ्त में मिल रहे हैं 2 किलो टमाटर

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular