Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा लोक सेवा आयोग ने किया पीजीटी शारीरिक शिक्षा और फाइन आर्ट्स...

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने किया पीजीटी शारीरिक शिक्षा और फाइन आर्ट्स का फाइनल परिणाम जारी,देखिये पूरी जानकरी

- Advertisment -
- Advertisment -

चण्डीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आज शारीरिक शिक्षा और फाइन आर्टस के कुल 642 स्नातकोत्तर अध्यापकों के पदों का फाइनल परिणाम घोषित किया है। इनमें शारीरिक शिक्षा के 388 तथा फाइन आर्टस के 254 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें शारीरिक शिक्षा का एक अध्यापक मेवात कॉडर से संबंधित है।

आयोग के सचिव मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि फाइन आर्टस के 254 स्नातकोत्तर अध्यापकों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आज खनन अधिकारी के 12 पदों तथा सहायक खनन इंजिनियर के 4 पदों के लिए विषय ज्ञान परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। इन दोनों पदों के लिए 22 अक्तूबर, 2023 को परीक्षा ली गई थी, जिनका साक्षात्कार की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। आयोग ने उक्त परीक्षा परिणामों को तैयार करने में पूरी सावधानी बरती है परन्तु किसी भी प्रकार की गलती सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा 19 विषयों के स्नातकोत्तर अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जिनमें से 9 विषयों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है, जिसकी संस्तुति सरकार को भेज दी है। इनमें शेष 10 विषयों में से 9 विषयों की परीक्षा गत माह 30-31 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिनकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही कंप्यूटर विषय के पीजीटी की परीक्षा कोर्ट केस होने के कारण नहीं ली जा सकी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular