Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाकिरायेदारों और नौकरों की वेरिफिकेशन में ना बरतें कोताही, पुलिस ने लोगों...

किरायेदारों और नौकरों की वेरिफिकेशन में ना बरतें कोताही, पुलिस ने लोगों से की अपील

शांति व कानूनी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाना अत्यंत जरूरी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपने पास रह रहे किरायेदारों व नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाने के दिशा-निर्देश दिए है।

 पुलिस द्वारा किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पाने हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायदारों व नौकरों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें। कुछ अपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है, उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता है। सुरक्षा के दृष्टिगत वैरिफिकेशन को गम्भीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए मकान मालिक किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। अवहेलना करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस ने आमजन से अपील है कि जितना जल्दी संभव हो अपने किरादारों का पुलिस वैरिफिकेशन करा लें और किरायेदारों की वैरिफिकेशन करवाने में कोताही ना बरतें। अगर किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular