Monday, May 19, 2025
HomeहरियाणाHaryana News :स्टेटस लगाकर महिला गायब ,बोली -अब बर्दाश्त नहीं होता .....

Haryana News :स्टेटस लगाकर महिला गायब ,बोली -अब बर्दाश्त नहीं होता …..

हरियाणा। हरियाणा के करनाल में एक महिला के 29 सेकेंड के वीडियो ने परिजनों में हड़कंप मचा दिया।जिसमें महिला रोते हुए कह रही है कि -अब बर्दाश्त नहीं होता, ज्यादा टेंशन न लें, बल्कि आपकी टेंशन खत्म होने लग री, हे प्यारी सी नदी, अपने आप में समा ले। जिसके बाद परिजनों ने महिला के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विवाहिता के देवर राहड़ा गांव निवासी सोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी भाभी की शादी उसके भाई संजय से वर्ष 2013 में हुई थी, जो पानीपत की रहने वाली है। उनके दो बच्चे भी हैं। मंगलवार को उसकी भाभी घर से यह बोलकर निकली थी कि वह कंप्यूटर सेंटर पर जा रही है, लेकिन कुछ देर बाद उसने अपने फोन पर वीडियो बनाकर स्टेटस लगाया तो वह हैरान रह गए। विवाहिता के देवर ने कम्प्यूटर सेंटर पर पता किया तो पता चला कि वह सेंटर पर नहीं पहुंची और सीधे नहर पर पहुंचे। लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं मिला।

सोहन ने बताया कि उसका भाई कुछ दिन से ड्रिंक ज्यादा कर रहा था। जिसकी वजह से वह थोड़ी परेशान थी और शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा।असंध थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राहड़ा गांव की एक महिला के संदिग्ध हालातों में लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular