हरियाणा में बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग के बीच सफर करना अब आसान हो जायेगा। दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क निर्माण के लिए 20 करोड़ का टेंडर लगाया गया था, लेकिन यह माइनस में 14 करोड़ में अलॉट हुआ। इसी कड़ी में अगले महीने यानी दिसम्बर महीने में इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। सड़क पर तारकोल की परत बिछाई जाएगी।
लोगों को आ रहीं ये समस्या
बता दें कि बहादुरगढ़ से झज्जर की दूरी मात्र 28 किलोमीटर है, लेकिन इसे तय करने में लोगों का दो घंटे का समय लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। इस पर वाहन लेकर चलना तो दूर, पैदल चलना भी बेहद मुश्किल हो रहा है। कई साल से लोग इस मार्ग को बनाने की मांग करते आ रहे हैं।
वहीं इस मामले को लेकर बहादुरगढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन अनिल रोहिल्ला ने बताया कि अगले महीने झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग का निर्माण होगा। इस पर तारकोल की परत बिछाई जाएगी। इसके बाद वाहन आसानी से चलेंगे। 20 करोड़ का टेंडर लगाया गया था, लेकिन यह माइनस में 14 करोड़ में अलॉट हुआ है।