रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में सत्र 2024-2025 में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक-दूसरे वर्ष तथा एमटेक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर तक होगा।
यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग व मेकेनिकल इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष तथा एमटेक- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग व मैकेनिकल इंजीनियरिंग एंड पावर सिस्टेम्स प्रथम वर्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑफलाइन काउंसिलंग 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
एडमिशन एचटीईएस एआईसीटीई व एमडीयू की गाइडलाइंस के आधार पर होगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से या यूआईईटी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।