Saturday, January 17, 2026
Homeशिक्षाHTET की परीक्षा में एक लेवल के लिए एक से अधिक बार...

HTET की परीक्षा में एक लेवल के लिए एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को देना होगा स्पष्टीकरण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० डॉ० पवन कुमार, उपाध्यक्ष  सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल बताया कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (HTET) हेतु एक लेवल के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन किया गया है, उनके आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा सकते हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे अभ्यर्थी इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण 2 जुलाई, 2025 तक ई-मेल आई.डी. [email protected] के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टता/अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा व ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी स्पष्टता/अनुरोध बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध निर्धारित स्पष्टीकरण प्रपत्र को डाउनलोड करते हुए पूर्ण रूप से भरकर ई-मेल आई.डी. [email protected] पर निर्धारित तिथि तक भेजना सुनिश्चित करें।

RELATED NEWS

Most Popular