हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) में कार्यरत एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल तथा पीएफ विभाग के अस्सिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उसके विद्यालय से प्राप्त पीएफ संबंधी शिकायत का निपटारा करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसीबी की टीम ने एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता कि पीएफ विभाग में कार्यरत मुकेश खंडेलवाल तथा जिला सोनीपत के इपीएफ ऑफिस में तैनात अस्सिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता द्वारा शिकायतकर्ता के विद्यालय के पीएफ संबंधी प्राप्त शिकायत का निपटारा करने के बदले में 2 लाख की रिश्वत की मांग की जा रही है।
एसीबी की टीम ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल को 2लाख के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।