Wednesday, May 8, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा सरकार ने जारी किया ग्रुप-डी का परिणाम, दो दिन में होगी...

हरियाणा सरकार ने जारी किया ग्रुप-डी का परिणाम, दो दिन में होगी हजारों ज्वाइनिंग

- Advertisment -

हरियाणा सरकार ने जारी किया ग्रुप-डी का परिणाम, दो दिन में होगी 11 हजार ज्वाइनिंग, महानिदेशक ने लिखा पत्र, आज और कल खुलेंगे आईटीआई संस्थान

- Advertisment -

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा ग्रुप -डी का रिजल्ट सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के 13 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रथम चरण में बिना आर्थिक, सामाजिक अंक जोड़े मेरिट वाले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा। वहीं दो दिन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्राचार्य को पत्र लिखा है। उन्होंने दो दिन संस्थान खोल रखने का निर्देश दिया है। ताकि भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।

देर रात परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके बाद शेष पदों का परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। खास बात यह है कि सभी चयनितों को आगामी दो दिनों में नियुक्ति भी दिलाई जाएगी। इसके लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि वह शुक्रवार, शनिवार को राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद संस्थान खोले रखें और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराएं।

ग्रुप के कुल 13,500 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद चल रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले की भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती को भी सिरे लगाने के लिए आर्थिक, सामाजिक अंकों के बिना परिणाम तैयार किया है। साथ ही इसके लिए कानूनी राय भी ली है, ताकि भविष्य में किसी की नियुक्ति प्रभावित न हो। बताया जा रहा है कि कानूनी विशेषज्ञों ने परिणाम जारी करने के लिए रजामंदी जता दी है। देर रात तक आयोग के अधिकारी और पदाधिकारी कार्यालय में जमे हुए रहे और देर रात तक परिणाम जारी कर दिया।

आज और कल खुलेंगे आईटीआई संस्थान

ग्रुप डी भर्ती को लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्राचार्य को पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि तय समय में ग्रुप डी की भर्ती करने के सरकार के निर्देशों को देखते हुए आईटीआई को खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौजूद रहने के लिए कहा है। अन्य विभागों में भी इसी प्रकार की तैयारी की जा रही है, ताकि कर्मचारियों की नियुक्ति में देरी न हो।

इन विभागों में निकली भर्ती

1. Haryana Board of School Education
2. Common Cadre Group ‘D’
3. Haryana Shehri Vikas Pradhikaran
4. Housing Board Haryana
5. Haryana State Pollution Control Board
6. Haryana Agro Industries Corporation Ltd. (HAIC).
7. Haryana Labour Welfare Board
8. Registrar Cooperative Societies
9. Police Housing Corporation
10. State Seed Certification Agency
11. Haryana Dairy Development Cooperative Federation
12. Haryana Renewable Energy Development Agency (HAREDA)
13. Haryana State Federation of Coop. Sugar Mills Ltd
14. Police Housing Corporation
15. Haryana Seeds Development Corporation Limited
16. Haryana Backward Classes & Economically Weaker Sections Kalyan
17. HPSC
18. Haryana State Electronics Dev. Corporation Ltd. (HARTRON)
19. SC Finance & Development Corporation
20. Haryana Institute of Public Administration
21. Haryana Women Development Corporation, Panchkula
22. Kurukshetra Development Board

ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार जिन्होंने ग्रुप डी की परीक्षा में भाग लिया था। वे अपना रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Hssc.gov.in पर विजिट करें।इसके लिए सबसे पहले उन्हें साइट पर जाकर रिजल्ट्स सेक्शन पर जाकर रिजल्ट पेज पर जाना होगा। यहां अब आपको उम्मीदवार परीक्षा परिणाम का पीडीएफ दिखेगा। उसे डाउनलोड करें और कंट्रोल एफ कर रोल नंबर लिखकर रिजल्ट सर्च करें।

48671-ADVT01-2023 (1) (1)
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular