Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकजी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में हरियाणा दिवस और अंतरसदनीय खेल प्रतियोगिता...

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में हरियाणा दिवस और अंतरसदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

- Advertisment -

हरियाणा दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्या श्रीमती सानिया मायना ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए।

- Advertisment -

रोहतक। जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में 31 अक्टूबर 2023 को हरियाणा दिवस और अंतरसदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अंडर 12, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19, रिले दौड़ प्रतियोगिता में हर सदन के बच्चों ने भाग लिया । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफ़ी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ हरियाणा दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

हरियाणा दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्या श्रीमती सानिया मायना ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए। बच्चों ने हरियाणा दिवस की महत्ता का उल्लेख कर राज्य की भव्यता उजागर की। इस दौरान पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति बप्पा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने अति उत्तम नाट्य प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी दिन अंतर सदनीय हेलोवीन एक्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें टेरेसा सदन प्रथम रहा। बच्चों ने भूत, राक्षस व चुड़ैल आदि बनकर बहुत ही अच्छी कहानी द्वारा नाट्य मंचन किया तथा सभी लोगों को खूब डराया।

इस अवसर पर निदेशक महोदय श्री विक्रांत मायना ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया । प्रधानाचार्या श्रीमती सानिया मायना, उपप्राचार्य अनिल कुमार तथा सहनिदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट कला के लिए ढेरों बधाइयां देते हुए हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular