भिवानी। हरियाणा सीएम मनोहर लाल भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह के पिता भल्लेराम के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए भिवानी पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व सांसद धर्मबीर सिंह से भिवानी क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के पिता भल्लेराम के निधन पर स्थानीय महम रोड स्थित उनके निवास स्थान पर शोक प्रकट करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़, जिला अध्यक्ष मुकेश गौड, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान सहित अनेक नेता भी उनके साथ शोक व्यक्त करने पहुंचे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज के बड़े-बुजुर्गों द्वारा दिखाए गए सच्चाई व सादगी के मार्ग पर चलकर ही एक सभ्य समाज की संरचना मुमकिन है, लेकिन जब ऐसे व्यक्ति दुनिया से चले जाते है तो अत्यंत पीड़ा होती है। स्व. भल्लेराम भी ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने अपने सादगी व सच्चाई भरे व्यक्तित्व के चलते उनके जानने वाले हर व्यक्ति के मन में अपनी अलग छाप छोड़ी।