Saturday, April 27, 2024
Homeखेल जगतविश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों का कमाल, नीतू और स्वीटी...

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों का कमाल, नीतू और स्वीटी ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल

World Boxing Championship: राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरियों ने लट्ठ गाड़ दिया है। 2023 IBA में हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा और घणघस ने स्वर्ण पदक जीतकर कमाल कर दिया है। मुक्केबाज नीतू घनघस के बाद, अब हैवीवेट मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने भी देश को स्वर्ण पदक दिलाया है।

नीतू घनघस ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 45-48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। दो बार की विश्व युवा चैंपियन ने मंगोलियन से बेहतर फॉर्म हासिल करने के लिए अपने शानदार फॉर्म का इस्तेमाल किया, जो दो बार की एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भी हैं। नीतू घनघस (45-48 किग्रा) ने मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 (बीएफआई) में स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ, 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज़ बन गईं।

वहीं, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लाइट हैवीवेट मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम वर्ग में अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी वांग लीना के खिलाफ स्वर्ण पदक जीता। 2014 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना रजत पदक जीतने के नौ साल बाद, स्वीटी ने 4-3 के विभाजन के फैसले से अपना पहला स्वर्ण जीता, यह उपलब्धि हासिल करने वाली सातवीं भारतीय मुक्केबाज बन गईं। उनके अलावा, मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010, और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), निकहत ज़रीन (2022), और नीतू घनघस (2023) ) अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीते हैं।

हरियाणा के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन पर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, गौरवपूर्ण क्षण! प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज व हरियाणा की बेटी नीतू घनघस को महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ल्ड चैंपियन बेटी की इस उपलब्धि से जहाँ देश-प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, वहीं इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी। स्वीटी बूरा के लिए, सीएम ने लिखा कि विश्व मुक्क़ेबाज़ी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों का कमाल। 81kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मुक्केबाज़
स्वीटी बूरा ने पूरे भारत वर्ष को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद!

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular