Monday, May 19, 2025
Homeशिक्षाHaryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड की जुलाई परीक्षा के लिए कक्षा...

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड की जुलाई परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं-12वीं के विद्यार्थी 20 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. प्रो. पवन कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा का आयोजन जुलाई-2025 में करवाया जाएगा, जिसके लिए सम्बन्धित परीक्षार्थी 20 मई से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो किन्ही कारणों से सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 में परीक्षा नहीं दे सके या जिनका परीक्षा परिणाम कम्पार्टमेंट घोषित हुआ है और ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम से सन्तुष्ट नहीं हैं, ऐसे सभी परीक्षार्थी आशिंक/पूर्ण विषयों की परीक्षा जुलाई-2025 के लिए 20 मई से ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका परिणाम अनुत्तीर्ण रहा है, वे भी फ्रेश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी सेकेण्डरी परीक्षा जुलाई-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) फरवरी/मार्च-2025 में जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम कम्पार्टमैंट रहा है, वे परीक्षार्थी सीनियर सेकेण्डरी की जुलाई-2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 20 मई, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2025 के लिए परीक्षार्थी 950/रुपए शुल्क सहित 20 से 29 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित तिथि के बाद परीक्षार्थी 100 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 30 मई से 03 जून, 2025 तथा 300/रुपए विलम्ब शुल्क सहित 04 जून से 08 जून, 2025 एवं 1000/रुपए  विलम्ब शुल्क सहित 09 से 13 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ज्ञात रहे कि सीनियर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 13 मई तथा सेकेण्डरी का 17 मई को घोषित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular