Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की समाजशास्त्र व उद्यमशीलता विषयों की परीक्षा में गुरुवार को प्रदेशभर में नकल के कुल 9 मामले दर्ज किए गए। आज 540 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) समाजशास्त्र व उद्यमशीलता विषयों की परीक्षा में 14306 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उडनदस्ते द्वारा जिला भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढग से चल रही थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी व चरखी दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र बी.एस. इन्टरनेशनल स्कूल, सांगा पर अनुचित साधन के 09 मामले दर्ज किए तथा केन्द्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक मनीषा व आरती के कक्ष में दो से अधिक अनुचित साधन के केस दर्ज होने व परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, पैंतावास कलां (चरखी-दादरी) पर कार्यरत पर्यवेक्षक रमेश कुमार, डीपीई, रा.क.व.मा.वि.,सांवड़ व सुमन, पीजीटी गणित, रा.व.मा.वि., कलियाना को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
वहीं शुक्रवार को प्रदेशभर में 963 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी की व्यवसाय अध्ययन व संगीत (सभी विकल्प) परीक्षा में 29696 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।