Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो के असुरक्षित घोषित पांच टावर को गिराने की मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। बिल्डर को इन टावर को गिराने से जुड़ी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी होगी।
बता दें कि दस फरवरी 2022 को इस सोसायटी के डी टॉवर में ड्राइंग रूम की छत गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने इस पूरी सोसायटी के टॉवर्स का स्ट्रक्चर का ऑडिट करवाया गया। ऑडिट में पाया गया कि इस पूरी सोसायटी के पांच टॉवर (डी, ई, एफ, जी और एच) रहने के लायक नहीं है।
अब उपायुक्त निशांत कुमार यादव की तरफ से बिल्डर को चिंटल पैराडिसो के पांच टावर को गिराने की अनुमति दे दी है। टावर को गिराने के दौरान बिल्डर को गिराने के दौरान नियमों का पालन करना होगा।
वहीं बिल्डर ने टावरों को गिराने की कमान ट्विटन टावर को जमींदोज करने वाली एडिफिस कंपनी ने चिंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी है। 15 अप्रैल से इन टावर को गिराने का काम शुरू किया जाएगा।