Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकसर्कुलर रोड पर बनी सड़क के 8 दिन में निकली बजरी, कमिश्नर...

सर्कुलर रोड पर बनी सड़क के 8 दिन में निकली बजरी, कमिश्नर ने ठेकेदार को नोटिस भेज दिए ये आदेश

- Advertisment -

निगम कमिश्नर ने बताया कि निर्माण में खुलेआम मानकों को तोड़ा गया। संबंधित एजेंसी को नोटिस दिया गया है। अगर एजेंसी दोबारा रोड नहीं बनाता तो उसका भुगतान नहीं होगा।

- Advertisment -

रोहतक। सर्कुलर रोड रोहतक पर बनी खराब सड़क वाले मामले पर निगम कमिश्नर सख्त तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार को नोटिस भिजवा दिया है। ऐसा कर के उन्होंने यह सन्देश दे दिया है कि सड़कों, भवनों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने और घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं है। नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह ने ऐसे ठेकेदारों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। आयुक्त के कड़े तेवरों के बाद ठेकेदार भी सकते में हैं।

गौरतलब है कि पानी की सप्लाई लाइन को डालने के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से दो साल पहले से अशोका चौक से झज्जर चुंगी तक की सड़क पर पहले गड्ढे खोदे गए फिर सड़क को तोड़कर नई पाइप लाइन डाली गई। टूटी सड़क आए दिन हादसों का कारण बनी तो दुकानदारों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की। सड़क निर्माण का टेंडर निकाला गया। निर्माण भी शुरू हुआ, लेकिन, घटिया गुणवत्ता के कारण आगे से रोड बनती गई और पीछे से उखड़ती गई।

निर्माण में प्रयोग की गई रोड़ी और कंकड तारकोल को छोड़ने लगे। दुकानदारों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की। शिकायत के बाद निगम कमिश्नर जितेंद्र कुमार ने खुद मौके पर जाकर देखा तो सड़क की रोड़ी बिखरती मिली। इस पर उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए फिर से सड़क निर्माण के लिए कहा। निगम कमिश्नर ने बताया कि निर्माण में खुलेआम मानकों को तोड़ा गया। संबंधित एजेंसी को नोटिस दिया गया है। अगर एजेंसी दोबारा रोड नहीं बनाता तो उसका भुगतान नहीं होगा।

सर्कुलर रोड की जर्जर हालत

अब निगम कमिश्नर जितेंद्र सिंह ने अशोका चौक से सर्कुलर रोड तक की सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार को भी नोटिस भेजा है। जिसमें कार्रवाई के साथ साथ सड़क का निर्माण कार्य नियमों के तहत दोबारा करवाने के आदेश दिए गए हैं। इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, गुणवत्ता है ही नहीं। नोटिस के आदेश सोमवार को दिए गए हैं। उन्होंने अलग-अलग जगह चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने और निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने कहा विकास कार्यों के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, आयुक्त ने तकनीकी शाखा के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे सभी विकास कार्यों का निरंतर निरीक्षण करें। कार्यों में गुणवता का विशेष ध्यान दिया जाए व कार्यों को निर्धारित समयावधि में ही पूर्ण करवाया जाए। यदि किसी कार्य में कोई लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित ठेकेदार व एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। किसी को बख्शा न जाए।

इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि नगर निगम द्वारा अशोका चौक से झज्जर चुंगी तक सड़क का निर्माण का कार्य आवंटित किया गया था लेकिन ठेकेदार की लापवाही के चलते सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया। जिस पर नगर निगम द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए सम्बंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि सड़क का निर्माण पुनः निविदा के प्रांकलन अनुसार ही करवाया जाए। अन्यथा निगम द्वारा इस कार्य की राशि का भुगतान एजेंसी को नहीं किया जाएगा।

निगम कमिश्नर जितेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में जहां भी विकास का काम हो रहा है वहां पर टेंडर की शर्तों का ईमानदारी से पालन किया जाए। अगर कहीं भ्रष्टाचार हुआ है तो ठेकेदार फिर से काम कराए। टेंडर की शर्तों को तोडा तो भुगतान रोका जाएगा। जो भी ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करेगा, लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उसे टेंडर में तय की गई शों के मुताबिक पूरा निर्माण कार्य करवाना होगा। एक ठेकेदार को नोटिस जारी कर दोबारा सड़क निर्माण के आदेश दिए गए है। अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के बाद और कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular