Sunday, May 19, 2024
Homeदेशफर्जी लोन ऐप पर सरकार लेगी बड़ा एक्शन

फर्जी लोन ऐप पर सरकार लेगी बड़ा एक्शन

- Advertisment -
- Advertisment -

आज के दौर में लगातार बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर लोगों का आगाह करता रहता है। इसी कड़ी में फर्जी लोन ऐप को ऑनलाइन प्लेस्टोर से हटाने के लिए एक अहम कदम उठाया जा रहा है।

खबर है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन एप्स की एक नयी लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास भेजा जायेगा। आरबीआई के बनायी गई इस लिस्ट के आधार पर ही  सूचना और प्रसारण मंत्रालय Google और Apple को भी कार्रवाई करने के लिए कहेगा।

फर्जी लोन ऐप को ऑनलाइन स्टोर से हटाने के नियम 

आरबीआई फर्जी लोन ऐप्स को ऑनलाइन स्टोर से हटाने के लिए कुछ नियम बनाने जा रहा है। बीते कुछ वक्त से ऑनलाइन स्टोर पर फर्जी लोन ऐप्स देखने को मिल रहे हैं।  ऐसे ऐप्स को गूगल और एप्पल से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही Google और Apple को ऐसे ऐप्स पर विजिलेंस बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही Google और Apple बिना आरबीआई की वैधता वाले सभी ऐप को ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से हटा देगा।

गौरतलब है कि पिछली बार केंद्र सरकार के द्वारा 100 से अधिक लोन ऐप्स को बंद किया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही एक लोन मुहैया कराने वाले ऐप के एजेंटों की ओर से परेशान किए जाने से बेंगलुरु के 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगा ली। कथित तौर पर, मृतक छात्र ने ‘स्लाइस और किस’ चीनी ऐप से पैसे उधार लिए थे जिसे वह चुका नहीं पाया था।

ये भी पढ़ें- भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के किडनैप की सच्चाई आयी सामने

ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले भोपाल में भी हुआ। वहां तो एक शख्स को लोन की रिकवरी के लिए इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने दो छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी समेत आत्महत्या कर ली। ऐसे में अवैध डिजिटल लोन ऐप पर पहले से ही सख्त RBI अब नियमों के इतर उधार देने वाले ऐसे तमाम तरीकों पर लगाम कसने के लिए सिस्टम लाने पर काम कर रहा है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular