Saturday, October 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में भीषण गर्मी की तपिश सहेंगे सरकारी शिक्षक, स्कूलों में दाखिलों...

रोहतक में भीषण गर्मी की तपिश सहेंगे सरकारी शिक्षक, स्कूलों में दाखिलों के लिए घर-घर दस्तक देंगे गुरुजी

रोहतक। रोहतक जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने और ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की संख्या कम करने के लिए। जिला शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से सर्वे शुरू कर दिया है। अब गुरुजी बढ़ते तापमान की तपिश में घर-घर जाकर लिए सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षक निजी और राजकीय स्कूलों में जाने वाले बच्चों के साथ स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों का डाटा तैयार करेंगे। राजकीय स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक कक्षाएं नहीं लगा रहे हैं। इसलिए गुरुजी छुट्टियों में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के लिए अपने हाथों में कमान लेकर बच्चों की खोज करेंगे।

जिला शिक्षा विभाग ने उन्हें सर्वे के आदेश दिए हैं। हालांकि, शिक्षकों को हर रोज सुबह केवल दो घंटे ही सर्वे करने के लिए कहा गया है। इसके बाद गुरुजी को स्कूलों में रहकर ही ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करना होगा। हरियाणा शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के जरिए नए दाखिले बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक अभियान चलाया था, ताकि सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला किया जा सके। इसके जरिए अभी गुरुजी के प्रयासों से जिले में करीब 3500 विद्यार्थियों के नामांकन किए जा चुके हैं।

वहीं, एक बार फिर से शिक्षक एकजुट होकर ग्राउंड में उतरेंगे। जिले में ड्रॉप आउट संख्या कम करने के लिए दिसंबर से लेकर फरवरी तक सर्वे किया गया था। इस दौरान शिक्षकों ने 378 विद्यार्थियों की खोज की थी, जिन्होंने किसी कारण से स्कूल छोड़ दिया था। इनमें अधिकतर बच्चे प्रवासी मजदूरों के पाए गए थे। जिन्हें नए शैक्षणिक सत्र में दाखिल करवा कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन बच्चों को जिले में बनाए गए 14 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटरों पर शिक्षा दी जा रही है।

डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को करेंगे प्रेरित

इस अभियान के अंतर्गत जिले को 10 हजार करीब बच्चे बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया। हाल में जिले के 407 राजकीय स्कूलों में 54769 के दाखिले हो चुके है। इनमें कक्षा पहली से 5वीं में लगभग 20537 व 34232 के करीब दाखिले हो चुके है। जिला स्तर पर 31 मई तक शिक्षकों की ड्युटी छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सर्वे की लगाई गई है। बता दे कि इस बार शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक शिक्षक को 2 नए एडमिशन करने का टारगेट दिया गया है।

इसके लिए उन्हें अतिरिक्त अंक भी दिए जाने है। जिसके लिए सभी शिक्षकों द्वारा दाखिले के लिए एक बार फिर अपने हाथों में कमान ले ली है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के फायदे बताने के लिए अध्यापक डोर-टू-डोर जाएंगे। घरों में जाकर अभिभावकों को सरकारी योजना के बारे में सांझा किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने से सरकारी की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

रोहतक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया था, जिसे एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को राजकीय स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके लिए जिला स्तर पर छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को प्रत्येक दिन र सुबह केवल दो घंटे स सर्वे करने के आदेश। देश दिए गए हैं, ताकि गर्मी के दौरान वह स्कूलों में वापस आकर ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का काम कर सके। इसके लिए सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular