CRPF: अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के स्कूल में अप्लाई करने का शानदार मौका है। CRPF के स्कूल में हेडमिस्ट्रेस, टीचर और आया के पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी की डिटेल्स
सीआरपीएफ की ये रिक्तियां ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ सिलीगुड़ी के मोंटेसरी स्कूल के लिए है। जिसमें कुल 16 पद शामिल हैं। इनमें प्रिंसिपल (महिला) के लिए 1 पद, टीचर (महिला) के लिए 8 पद और नैनी (महिला) के लिए 7 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए CRPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
योग्यता
सीआरपीएफ के स्कूल में हेड मिस्ट्रेस और टीचर के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ नर्सरी ट्रेनिंग डिप्लोमा होना चाहिए। जेबीटी/ट्रेंड ग्रेजुएट/ट्रेंड पोस्ट ग्रेजुएट भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। हेड मिस्ट्रेस के लिए अभ्यर्थियों के पास पांच साल टीचिंग का अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं आया पद के लिए पांचवी पास अनुभवी आया को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा और सैलरी
सीआरपीएफ में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है. प्रिंसिपल (महिला) के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष, टीचर (महिला) के लिए 21 से 40 वर्ष और नैनी (महिला) के लिए 18 से 45 वर्ष है। वहीं सैलरी इस प्रकार से होगी, प्रिंसिपल (महिला) को 15,000 रुपये प्रति माह, टीचर (महिला) को 12,000 रुपये प्रति माह और आया (महिला) को 10,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
सीआरपीएफ में चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को 20 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे सिलीगुड़ी स्थित निर्धारित स्थान पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
वॉक इन इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।