Tuesday, December 2, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवसरकार ने दी मंजूरी : सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर होगा...

सरकार ने दी मंजूरी : सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर होगा राजकीय महाविद्यालय जाखौली का नाम

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक महत्व और महान भारतीय परंपरा का सम्मान करते हुए राजकीय महाविद्यालय जाखौली (सोनीपत) का नाम बदलकर “सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, जाखौली” करने को औपचारिक मंज़ूरी प्रदान कर दी है। यह निर्णय उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की स्वीकृति के बाद लिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास में अदम्य शौर्य, साहस और राष्ट्रभावना के प्रतीक रहे हैं और उनके नाम पर महाविद्यालय का नामकरण युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और ऐतिहासिक चेतना को प्रोत्साहित करेगा।

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को केवल शिक्षण केंद्र ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूल्यों के संवाहक के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यह बदलाव न केवल शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करेगा।

RELATED NEWS

Most Popular