Monday, July 8, 2024
Homeदेशकरनाल में रेलवे ट्रैक पर गिरे मालगाड़ी के कंटेनर, चंडीगढ़-दिल्ली रूट बाधित,...

करनाल में रेलवे ट्रैक पर गिरे मालगाड़ी के कंटेनर, चंडीगढ़-दिल्ली रूट बाधित, कई ट्रेनें डायवर्ड

- Advertisment -
- Advertisment -

करनाल जिले के तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह रेल हादसा हो गया। अंबाला से दिल्ली की ओर जारी रही मालगाड़ी से कंटेनर ट्रैक गिर गए।  इससे चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।  दोनों तरफ की ट्रेनों को फिलहाल रुकवाया गया है। पुलिस और रेलवे विभाग की टीम मौके पर ट्रैक को दुरूस्त करने में  जांच में जुटी हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ है। जब चलती मालगाड़ी से एक के बाद एक कंटेनर गिरने लगे। इस दौरान रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कंटेनरों के गिरने से ओएचई लाइन टूट गई और रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी, जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल रेलवे की टीम ट्रैक को बहाल करने में जुटी है। वहीं हादसे के बाद रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेने डायवर्ड और रद्द होने से यात्री वापस बसों पर जाते दिखे।

कंटेनर गिरने से ओएचई लाइन टूट गई

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular