रोहतक। रोहतक की हिसार रोड पर बसी कई कलोनियाँ अब सीवर ओवरफ्लों की समस्या से जल्द निजात पा लेंगी क्योंकि हिसार राेड के साथ लगती काॅलाेनियाें की वर्षो पुरानी सीवर समस्या के समाधान को अब नई पाइप लाइन बिछेगी। पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से इसका स्पेशल बजट से एस्टीमेट तैयार किया गया है। 24 इंच मोटाई की इस पाइप लाइन बिछने के बाद आए दिन कॉलोनियों में सीवर ओवरफ्लो की आ रही समस्या का जहां समाधान होगा। वहीं, बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव से निजात मिलेगी।
नगर निगम के वार्ड एक में आने वाले इस एरिया में अमरुत योजना के प्रथम चरण में सीवर की पाइप लाइन बिछाई गई है। लेकिन कुताना बस्ती, कुताना, सैनिक कॉलोनी, शास्त्री नगर, शिव नगर, सूर्य नगर, आईडी कॉलोनी, श्याम कॉलोनी और कुछ एरिया राजेंद्र कॉलोनी आदि में सीवर की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसको लेकर कॉलोनी वासियों और संबंधित वार्ड पार्षद की ओर से निगम की सामान्य बैठकों में भी सीवर ओवरफ्लो का मुद्दा उठाया जा रहा है।
लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। अब पब्लिक हेल्थ की ओर से चंडीगढ़ मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद 24 इंच मोटी पाइप लाइन बिछाने के लिए पहले सर्वे कराया गया। इसके बाद एस्टीमेट तैयार कराया गया है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद करीब 28 हजार आबादी को इसका फायदा मिलेगा। हिसार रोड के आसपास की कॉलोनियों के सीवर पहले पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से बिछाई जाने वाली 24 इंच सीवर की पाइप लाइन में जुड़ेंंगे। फिर उसे सिंहपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली मुख्य पाइप लाइन से लिंक किया जाएगा।
इसी विषय पर पब्लिक हेल्थ विभाग के एडीई प्रदीप कुमार ने कहा कि हिसार रोड की कॉलोनियों की सीवर समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसे सिंहपुरा एसटीपी की मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। ताकि सीवर के पानी की निकासी की निकासी आसान हो सके।