Wednesday, December 11, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम : आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर ने विद्यार्थियों...

MDU में विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम : आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों के साथ अनुभव साझा किए

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक के सेंटर फॉर बायोइंफॉर्मेटिक्स तथा सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर (सेवानिवृत्त) डा. गुरशरण सिंह रंधावा ने ” माइलस्टोन इन जीन्स एंड जीनोमिक्स” तथा “हाउ टू बी सक्सेसफुल इन एकेडमिक लाइफ” विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिए। प्रो. रंधावा ने अपने प्रभावी व्याख्यान में आनुवंशिकी और जीनोमिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति के साथ-साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया
प्रो. रंधावा ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों के साथ अपने निजी अनुभव साझा किए और उन्हें शैक्षणिक और पेशेवर यात्रा में इनोवेटिव अप्रोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। सीबीटी निदेशिका डा. रितु गिल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। सेंटर फॉर बायो इंफोर्मेटिक्स के निदेशक डा. अजीत कुमार ने आभार जताया। इस अवसर पर डा. केके शर्मा तथा डा. एस.एस. गिल ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular