हरियाणा के सोनीपत के लोग पिछले कई सालों से मेट्रो के विस्तार की मांग कर रहे थे। उनकी ये मांग अब पूरी हो गई है। दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
ये कॉरिडोर दिल्ली हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, पहले चरण में मेट्रो कुंडली तक आएगी। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण पर 6230 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य अगले चार साल में पूरा होने वाला है। वहीं साल 2030 तक मेट्रो सोनीपत तक पहुंच जाएगी।
बता दें कि, 26.463 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो कॉरिडोर पर करीब 6 हजार 230 करोड़ की लागत आएगी। रिठाला-कुंडली मेट्रो लाइन फेज चार का छठा कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर का 23.737 किलोमीटर हिस्सा और 19 स्टेशन दिल्ली में होगा। इसके अलावा 2.726 किलोमीटर हिस्सा और दो स्टेशन हरियाणा में होंगे. इससे दिल्ली हरियाणा मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद प्रदेश में मेट्रो का चौथा विस्तार किया जाएगा। मेट्रो रेल को रिठाला से नरेला तक लाया जाएगा, वहां से कुंडली के रास्ते नाथूपुर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। मेट्रो का विस्तार होने से यह दिल्ली के मध्य से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पहला कॉरिडोर होगा।