Sunday, October 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के रामभक्तों के लिए अच्छी खबर, रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा...

रोहतक के रामभक्तों के लिए अच्छी खबर, रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का देख पाएंगे लाइव प्रसारण

ओल्ड आईटीआई में श्री रामलीला उत्सव कमेटी की ओर से 22 जनवरी को लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन, प्राण प्रतिष्ठा पर रोहतक में जलेंगे 15000 दीप,आगरा के कारीगरों ने बनाई 51 इंची रामलला की मूर्ति, आकाश में होगी रंग-बिरंगी आतिशबाजी

रोहतक। रोहतक के रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है। अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उसी दिन लाइव प्रसारण देख सकेंगे। रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में श्री रामलीला उत्सव कमेटी की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाने का प्रबंध किया गया है ताकि 22 जनवरी को किया जाएगा ताकि रोहतक के जन-जन तक भी अयोध्या में होने वाले समारोह का सजीव चित्रण पहुंच सके। इसी स्क्रीन पर अयोध्या से लाइव प्रसारण किया जाएगा।

शहर की पुरानी आइटीआइ में शहीद मदन लाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। 22 जनवरी को ही अयोध्या से आया प्रसाद भी रोहतक की जनता में वितरित किया जाएगा। कमेटी की ओर से जन जन के सहयोग से 15 हजार दीये जलाकर खुशी मनाई जाएगी। समारोह में शहर की जनता भी शामिल होगी।

15 हजार दीप जलाकर उत्सव

शहर में कमेटी संरक्षक राजेश जैन व प्रधान सुभाष तायल ने मीडिया कर्मियों से बात भी की। बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर दिल्ली रोड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश जैन ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रोहतक में कार्यक्रम होगा। सुबह 10 बजे हवन, 11 बजे से एक बजे तक अयोध्या धाम का लाइव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

सांय तीन बजे से छह बजे तक सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या होगा। सांय छह बजे श्रीराम की आरती व दीप महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 15 हजार दीप जलाकर उत्सव को दीपावली की तरह मनाया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन व अयोध्या धाम से लाया गया प्रसाद बांटा जाएगा। सुंदरकाण्ड पाठ के लिए 108 चौकी लगाई जाएगी।

रामलला की मिट्टी की 51 इंच की मूर्ति

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामलीला उत्सव कमेटी के प्रधान सुभाष तायल ने कहा कि अब 22 जनवरी तक अपने घरों, मंदिरों व आस पास की सफाई करेंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी तो अपने घरों में भी राम ज्योति जलाएंगे, दीपावली मनाएंगे। प्रधान सुभाष तायल ने बताया कि आगरा के कारीगरों द्वारा रामलला की मनमोहक मिट्टी की 51 इंच की मूर्ति बनाई गई है। वहीँ 20 फीट लंबा, 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का स्वरूप उड़ीसा के कारीगरों द्वारा बनाया जाएगा। दिल्ली से आए कारीगरों के द्वारा आकाश में रंगबिरंगी अतिशबाजी की जाएगी।

मुख्य रूप से ये रहे मौजूद

इस अवसर शंकर लाल मित्तल, विजय बाबा, जयभगवान ऐरन, रमेश रोहिल्ला, विपीन गोयल, गुलशन निझावन, मनोज जिंदल, अंकित गर्ग, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, सुशील मंगला, प्रेम गर्ग, सतीश भारद्वाज, आयुष गुप्ता, सुरेश तायल, सुनील वल्ली, अनिल बंसल रामकुमार पांचाल, अमित गुप्ता, सन्नी निझावन, अंकित गर्ग, योगेश अरोड़ा, वरूण सिंगल, अजेश गुप्ता, शीतल, उमा गोयल, राजन गोयल, संदीप गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, संतोष, मीना सिंगल, आशा गर्ग, ममता ऐन, बृजबाला गुप्ता, ममत मल्होत्रा, संतोष जैन आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular