Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर! रेवाड़ी- रोहतक के बीच चलेगी अनर‍िजर्व स्पेशल...

रेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर! रेवाड़ी- रोहतक के बीच चलेगी अनर‍िजर्व स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल

* रेलवे ने रेवाड़ी-रोहतक के बीच अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा * यह ट्रेन 10 जनवरी से 31 मार्च तक रेवाड़ी से रात 11.55 बजे चलेगी * अगले दिन तड़के 01.30 बजे यह ट्रेन रोहतक पहुंचेगी

रोहतक। रोहतक के रेल यात्रियों के लिए रेवाड़ी-रोहतक रेल मार्ग से जुड़ा अच्छा समाचार है। रेवाड़ी- रोहतक रेलमार्ग पर दस जनवरी से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रास्ते में गोकलगढ़, पाल्हावास, मछरौली, झज्जर, डीघल और अस्थल बोहर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में आठ साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल दस डिब्बे होंगे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रेवाड़ी-रोहतक के बीच अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रेवाड़ी-रोहतक के बीच अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को सफर में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09617 रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.01.2024 से 31.03.2024 तक रेवाड़ी से रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन तड़के 01.30 बजे रोहतक पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

वहीं वापसी दिशा में 09618 रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.01.2024 से 01.04.2024 तक रोहतक से तड़के 02.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन उसी दिन सुबह 04.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गोकलगढ़, पाल्हावास, मछरौली, झज्जर, डीघल और अस्थल बोहर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में आठ साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल दस डिब्बे होंगे।

कोहरे से ट्रेनें हो रहीं लेट

अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने जा रहे हैं तो बिना जानकारी किए स्टेशन न जाएं। कोहरे की मार ट्रेनों पर पड़ी है। इस दौरान कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। ऐसे में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12302, राजधानी एक्सप्रेस, जो कल शाम नई दिल्ली से चली थी वह आज सुबह आठ बजे तक कानपुर तक नहीं पहुंच पाई थी। इस ट्रेन को कल रात ही साढ़े नौ बजे कानपुर पहुंचना था।

नई दिल्ली से सियालदह जाने वाली 12314 राजधानी एक्सप्रेस तो कल शाम फिरोजाबाद से निकल जाना था। यह ट्रेन आज सुबह यहां पहुंची थी। हावड़ा ने नई दिल्ली आने वाली 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी दो घंटे से ज्यादा देरी से चल रही थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular