Friday, March 21, 2025
Homeदेशगरीबों के लिए खुशखबरी : सीएम सैनी ने पीएम आवास योजना के...

गरीबों के लिए खुशखबरी : सीएम सैनी ने पीएम आवास योजना के तहत पहली किस्त जारी की

Haryana News : सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता के रूप में कुल ₹463 करोड़ में से पहली किस्त के रूप में ₹150 करोड़ जारी किए हैं।

इस मौके पर सीएम सैनी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दे ते हुए कहा, प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा जिनके पास मकान बनाने के लिए जगह नहीं है, उन्हें “मुख्यमंत्री आवास योजना” के तहत जगह और “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत ग्रांट दी गई है। हमारी डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री मोदी  के हर गरीब के सिर पर छत के सपने को साकार करने का काम कर रही है।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन किस्तों में पात्र परिवारों को पक्का मकान निर्माण के लिए एक लाख 38 हजार रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। प्रथम किस्त के तौर पर 45 हजार रुपए, दूसरी किस्त के तौर पर 60 हजार रुपए तथा तीसरी किस्त के तौर पर लाभपात्रों को 33 हजार रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त योजना के लाभ पात्रों को 90 दिन की मनरेगा के तहत मजदूरी एवं शौचालय के लिए 12 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular