Haryana News : सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता के रूप में कुल ₹463 करोड़ में से पहली किस्त के रूप में ₹150 करोड़ जारी किए हैं।
इस मौके पर सीएम सैनी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दे ते हुए कहा, प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा जिनके पास मकान बनाने के लिए जगह नहीं है, उन्हें “मुख्यमंत्री आवास योजना” के तहत जगह और “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत ग्रांट दी गई है। हमारी डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री मोदी के हर गरीब के सिर पर छत के सपने को साकार करने का काम कर रही है।
LIVE : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किस्त का वितरण https://t.co/x2Wcf423zC
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 20, 2025
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन किस्तों में पात्र परिवारों को पक्का मकान निर्माण के लिए एक लाख 38 हजार रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। प्रथम किस्त के तौर पर 45 हजार रुपए, दूसरी किस्त के तौर पर 60 हजार रुपए तथा तीसरी किस्त के तौर पर लाभपात्रों को 33 हजार रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त योजना के लाभ पात्रों को 90 दिन की मनरेगा के तहत मजदूरी एवं शौचालय के लिए 12 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है।