Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाखुशखबरी : आयुष विश्वविद्यालय में दूरबीन पद्धति से मरीजों के रोगों की तुरंत...

खुशखबरी : आयुष विश्वविद्यालय में दूरबीन पद्धति से मरीजों के रोगों की तुरंत जांच की जा सकेगी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर में स्थित श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के अस्पताल में नाक, कान और गला के मरीजों की जांच के लिए अब नई आधुनिक ई.एन.टी. दूरबीन मशीन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध हो गई है। अत्याधुनिक वर्क स्टेशन मशीन को अस्पताल के वार्ड नं 50 में इंस्टॉल कर दिया गया है। इस मशीन से मरीजों के रोग की जांच तुरंत की जा सकेगी और मरीज को तुरंत रोग एवं समस्या भी बताई जाएगी।

 अस्पताल के ई.एन.टी. विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आशु विनायक ने बताया कि इस मशीन से नाक, कान और गले से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच की जा सकेगी और रिपोर्ट भी तुरंत प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले जांच करने में परेशानी होती थी, एंडोस्कोपी से लेकर सभी प्रकार की जांचें अलग-अलग करानी पड़ती थीं। लेकिन अब दूरबीन मशीन से ही रोगी की जांच की जा सकेगी। सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज तंवर ने कहा कि ई.एन.टी. वर्क स्टेशन मशीन आने के बाद लगातार मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। इस मशीन के द्वारा नाक बंद रहना, गले में रुकावट, गले में भारीपन, आवाज बैठ जाना, नाक की हड्डी टेढ़ी होना, नाक में मांस बढ़ना एवं बच्चों के गले में गांठ बनने की भी जांच दूरबीन द्वारा अब मुफ्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि ई.एन.टी. विभाग में आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध है खासतौर पर काला मोतिया का इलाज भी आयुर्वेदिक पद्धति से किया जा रहा है। डॉ. दीपक सांगवान ने कहा कि निश्चित रूप से इस मशीन का लाभ जनसामान्य को मिलेगा।

 कुलपति प्रो. करतार सिंध धीमान ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं को जुटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। नि:संदेह ई.एन.टी. वर्क स्टेशन मशीन का लाभ मरीजों को मिलेगा और जांच के लिए खर्च भी नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी से जांच होने के साथ – साथ यह रोगी और डॉक्टर दोनों के हित में रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular