Friday, May 2, 2025
Homeस्वास्थ्यगर्मी में बेहोश होने पर पानी पिलाना हो सकता है बहुत खतरनाक

गर्मी में बेहोश होने पर पानी पिलाना हो सकता है बहुत खतरनाक

health tips: गर्मियों के इस मौसम में लू लगना, शरीर में पानी की कमी होना और ज्यादा गर्मी होने के कारण बेहोशी होना जैसी समस्यायें हो जाती है. गर्मियों के मौसम में शरीर का तापमान बहुत अधिक हो जाता है. ऐसे में पसीना निकलने की वजह से शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है. या फिर कई बार धूप में अधिक समय तक रहने की वजह से शरीर हाइड्रेड हो जाता है. ऐसे में शरीर का ब्लड प्रेशर गिर जाता है और दिमाग तक ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति बेहोश हो जाता है.

अक्सर जब कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो लोग उसे पानी पिलाने की कोशिश करने लगते हैं. आज जानते हैं क्या बेहोशी में पानी पिलाना नुकसानदेह हो सकता है ?

health tips: बेहोशी में पानी पिलाना नुकसानदेह 

डॉक्टर का कहना है कि जब कोई भी व्यक्ति बेहोश हो जाता है तब उसका शरीर प्रतिक्रिया करना बंद कर देता है. यदि कोई व्यक्ति  पूरी तरह से बेहोश है उसकी आंखें बंद हैं और वह किसी बात का जवाब नहीं दे रहा, तो उसे पानी पिलाना खतरनाक हो सकता है. ऐसा करने से पानी सांस की नली में जा सकता है, जिससे दम घुटने का खतरा होता है.

बेहोश होने पर क्या करें 

यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाये तो छांव या ठंडी जगह पर ले जाएं. कपड़ों को ढीला करें ताकि हवा ठीक से लग सके. पंखा या ठंडी हवा दें ताकि शरीर का तापमान कम हो सके. अगर होश आने लगे और वह व्यक्ति आंखें खोलकर बात कर रहा हो, तभी थोड़ा-थोड़ा पानी दें. होश में आने पर उसे ओआरएस या नींबू पानी पीने के लिए दें. अगर व्यक्ति को होश नहीं आ रहा है तो तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जायें.

बेहोश होने पर इन बातों पर दें ध्यान 

पूरी तरह बेहोश व्यक्ति को जबरदस्ती पानी पिलाने की कोशिश ना करें. इससे फेफड़ों में पानी जा सकता है. उसकी नब्ज और सांस चेक करें और मेडिकल हेल्प लें. कुछ परिस्थितियों में सिर पर ठंडा पानी डालना भी राहत दे सकता है, लेकिन मुंह में पानी डालने से बचें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular