Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक JLN के पास पानी लेने गई युवती लापता, डूबने की आशंका,...

रोहतक JLN के पास पानी लेने गई युवती लापता, डूबने की आशंका, खोज में जुटी NDRF

थाना शिवाजी कॉलोनी में कार्यरत ASI सुरेंद्र सिंह ने कहा कि NDRF की टीम युवती की खोज में जुटी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि लड़की की नहर में डूब गई है। फिलहाल खोजबीन जारी है। 

रोहतक। रोहतक से गुजरने वाली JLN नहर में आये दिन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार सुबह कन्हौली गांव की युवती जो पानी लेने गई थी वह लापता हो गई। अब तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अनु मंगलवार को JLN नहर के पास लगे हैंडपंप पर पानी लेने के लिए स्कूटी पर गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घरवाले उसे ढूंढने के लिए JLN नहर के पास पहुंचे। वहां उन्हें अनु तो नहीं मिली लेकिन पानी की खाली कैन और अनु की स्कूटी मिली। ऐसे में अनु के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

हैंडपंप के पास रखी कैन

परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी देशराज अपनी टीम सहित यहां पहुंच चुके हैं, स्थिति का मुआयना किया जा रहा है। जल्द ही इस पर कुछ न कुछ अपडेट सामने आएगी। पीटीसी सुनारिया में से इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़की की खोज के लिए गोताखोर सहित दो वोट को नहर में उतार कर लड़की की खोज शुरू कर दी हैं। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई अता-पता नहीं लगा सका।

थाना शिवाजी कॉलोनी में कार्यरत ASI सुरेंद्र सिंह ने कहा कि NDRF की टीम युवती की खोज में जुटी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि लड़की की नहर में डूब गई है। फिलहाल खोजबीन जारी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular