Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणायुवती की वीडियो एडिट कर इंस्टाग्राम पर की वायरल, जानें- फिर क्या...

युवती की वीडियो एडिट कर इंस्टाग्राम पर की वायरल, जानें- फिर क्या हुआ

यमुनानगर। युवती ने एक प्लाइवुड फैक्टरी में कार्य करने वाले युवक पर उसकी वीडियो को एडिटिंग कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करके उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के थाना सदर के अंतर्गत आने वाले गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिहार के जिला मोतिहारी के गांव बाजीपुर मनियापार निवासी सतीश नामक युवक दामला में स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले आरोपी सतीश ने उसके पास वीडियो काल की थी। इस वीडियो कॉल के दौरान हुई उनकी बातचीत को आरोपी ने एडिटिंग करवा लिया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

इस संबंध में जब उसे पता चला तो उसने आरोपी सतीश को वह वीडियो इंस्टाग्राम से हटाने के बारे में कहा। मगर आरोपी ने वीडियों को इंस्टाग्राम से नहीं हटाया और उल्टा उसे परेशान कर दिया। जिससे उसे मानसिक ठेस पहुंची है। आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत कर दी।

पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी सतीश के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular