Thursday, January 9, 2025
Homeवायरल खबरGirl Jhansi Ki Rani Viral Video : झांसी की रानी बनी बच्ची...

Girl Jhansi Ki Rani Viral Video : झांसी की रानी बनी बच्ची का क्यूट वीडियो वायरल, लोगों को किया लोटपोट

Girl Jhansi Ki Rani Viral Video : बच्चे अपनी मासूमियत और सच्चाई से सबका दिल जीत लेते हैं। उनके नेचुरल बिहेव और प्यारी हरकतें अक्सर सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। हाल ही में, एक स्कूल फंक्शन का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची “झांसी की रानी” बनी नजर आ रही है।

स्टेज पर भूल गई डायलॉग, ठहाकों से गूंजा हॉल Girl Jhansi Ki Rani Viral Video

यह वीडियो किसी स्कूल एनुअल डे फंक्शन का है। वीडियो में बच्ची झांसी की रानी के रूप में मंच पर आती है और तलवार निकालकर बोलती है, “मी झांसी की रानी…”

लेकिन, इसके बाद वह अपना डायलॉग भूल जाती है। हॉल में बैठे लोग यह देख ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

लोगों की हंसी सुनकर बच्ची पहले गुस्से से लाल हो जाती है और फिर मासूमियत से पूछती है, “क्या बोलूं?”

लोगों के हंसने पर गुस्से से भरी बच्ची Girl Jhansi Ki Rani Viral Video

बच्ची का यह क्यूट और नेचुरल रिएक्शन सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो को देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं और इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ak_patil__119 (@ak_patil_191)

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

  • एक यूजर ने लिखा: “स्टेज पर आना ही बहुत बड़ी बात है, बेटा। तुमने सबका दिल जीत लिया।”
  • दूसरे ने कहा: “मी झांसी की रानी का वाक्य कितना सुंदर बोला!”
  • तीसरे ने मजाक में लिखा: “जल्दी बोल बच्ची, कल सुबह पनवेल निकलना है।”
  • चौथे ने कमेंट किया: “इतनी प्यारी भूलकड़ झांसी की रानी पहले कभी नहीं देखी।”

कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी पोस्ट कर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बच्चों की मासूमियत का जादू

यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि बच्चों की मासूमियत और नेचुरल बिहेवियर हर किसी को आकर्षित कर लेता है। स्टेज पर जाने की हिम्मत दिखाने वाली इस बच्ची ने न केवल खुद को, बल्कि सभी दर्शकों को भी एक यादगार पल दिया।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular