रोहतक। रोहतक में भी गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला में 2 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में जिले की सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थायें बढ चढ कर भाग लें। गीता जयंती महोत्सव के लिए अधिकारियों की जिम्मेवारियां भी तय की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में गीता जयंती महोत्सव से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के तहत 22 व 23 दिसंबर को विभिन्न आयोजन होंगे। गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ 22 दिसंबर को हवन यज्ञ व गीता पर आधारित प्रदर्शनी से होगा। यह प्रदर्शनी दोनों दिन आम जनता के लिए अवलोकन हेतु खुली रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद स्कूली विद्याार्थियों द्वारा गीता के सार पर आधारित संस्कृतिक प्रस्तुतियंा दी जाएंगी।
महेश कुमार ने कहा कि महोत्सव के प्रथम दिन सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। गीता के सार पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 दिसंबर को सामूहिक श्लोक उच्चारण, भव्य नगर शोभा यात्रा, दीपोत्सव व गीता आरती के अलावा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थायें इन कार्यक्रमों में बढ चढ कर भाग लें। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त अडंर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय, नगराधीश मुकुंद तंवर, उपायुक्त की विशेष अधिकारी शीतल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी रेनु खत्री सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में जियो गीता के विपिन गोयल, सुभाष तायल, महंत बाबा करण पुरी आदि मौजूद रहे।