Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ितों को लौटाए करीब 18 लाख,...

रोहतक पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ितों को लौटाए करीब 18 लाख, 52 शिकायतो का किया निपटारा

- Advertisment -

- रोहतक पुलिस ने गत तीन माह मे साइबर ठगी के पीडितो को 17,72,734/- रुपये लौटाये।- साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन न. 1930 या डायल 112 पर करे शिकायत दर्ज।- साइबर अपराध की 52 शिकायतो का किया गया निपटारा

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ितों को करीब 18 लाख रूपये लौटाए हैं और साइबर अपराध की 52 शिकायतो का निपटारा किया गया है। यह जानकारी देते हुए रोहतक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि गत तीन माह मे रोहतक पुलिस ने साइबर अपराध की शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 52 शिकायतो का निपटारा किया गया है। जिला रोहतक पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुये पीडितो को 17,72,734/- रुपये लौटाये है।

एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि सितम्बर, अक्तूबर व नवम्बर माह मे थाना आर्य नगर मे 2, बहुअकबरपुर 4, पीजीआईएमएस 7, महम 2, कलानौर 2, सदर 3, पुरानी सब्जी मंडी 5, सिविल लाइन 1, आईएमटी 2, अर्बन एस्टेट 8, शहर रोहतक 2, सापंला 1 व थाना शिवाजी कॉलोनी मे 13 शिकायते साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त हुई। नवम्बर माह मे 31 शिकायते साइबर ठगी की प्राप्त हुई थी। जिसमे ठगी गई रकम 817065/- रुपये पीडितो को वापिस लौटाये गये है।

रोहतक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मामलो की गहनता से जांच की। साइबर हेल्प डेस्क की टीमो ने तीन माह के दौरान ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया पूरी करते हुए कुल 1772734/- रुपये लौटाये है। जांच के बाद पीडितो के रुपये वापिस किये गये है। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 या डायल 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाये ताकि पीडित की धनराशि का बचाया जा सके। साईबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए। साइबर ठगी की शिकायत तुरंत दर्ज होने पर पैसे वापस आने की सभ्भावन बहुत ज्यादा होती है।

एएसपी रोहतक ने बताया कि साइबर ठगो द्वारा अलग-2 बहानो से ठगी की गई है। इनमे से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, ऑलक्स पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ़्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम/टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ़्रॉड, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी व आपके खाते मे गलती से पैसे ट्रांसफर होने या आपके परिवार मे किसी व्यक्ति का नाम लेकर आपके अंकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने का झासा देकर गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने का नाम लेकर वापिस पैसे ट्रांसफर करने के नाम आदि पर ठगी की गई है। रोहतक पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को आमजन को साइबर अपराध बारे जागरुक किया जाता है ताकि साइबर अपराध पर अंकुश लग सके व आमजन साइबर ठगो के झांसे में न आये।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular